ज्योतिष अद्वैत का विज्ञान—6
जैसा
मैं आपसे कह रहा था पैरासेल्सस के संबंध में। आधुनिक चिकित्सक भी इस नतीजे पर
पहुंचे रहे है। कि जब भी सूर्य पर अनेक बार धब्बे प्रकट होते है....ऐसे भी सूर्य
पर कुछ धब्बे है, डाट्स, स्पाट्स होते है—कभी वे बढ़
जाते है, कभी वे कम हो जाते है। जब सूर्य पर स्पाट्स बढ़
जाते है तो जमीन पर बीमारियां बढ़ जाती है। और जब सुर्य पर काले धब्बे कम हो जाते
है, तो जमीन पर बीमारियां कम हो जाती है। और जमीन से हम
बीमारियां कभी न मिटा सकेंगे जब तक सूर्य के
स्पाट्स कायम है।
हर
ग्यारह वर्ष में सूरज पर भारी उत्पात होता है, बड़े विस्फोट
होते है। और जब ग्यारह वर्ष में सूरज पर विस्फोट होता है,
और उत्पात होते है तो पृथ्वी पर युद्ध ओर उत्पात होते है। पृथ्वी पर युद्धों
का जो क्रम है वह हर दस वर्ष का है। महामारी का जो क्रम है वह दस वर्ष के बीच का
है। क्रान्ति यों का जो क्रम है दस वर्ष और ग्यारह वर्ष के बीच का है।